
ज़मीन विवाद में हुई फायरिंग
प्रयागराज [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ]
गंगानगर के बहरिया इलाके में मंगलवार दोपहर एक मकान को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य और वर्तमान जिला पंचायत सदस्य पक्ष के बीच मारपीट व फायरिंग हुई। इसमें गोली लगने से मुलायम यादव की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हुआ। पुलिस ने घटना स्थल से सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की ।
बताया गया है कि बहरिया थाना क्षेत्र के धमौर बाजार में रहने वाले दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना-अपना मुकदमा वापस ले लिया। इसके बाद एक पक्ष ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य शशिकांत यादव और दूसरे पक्ष ने मऊआइमा से जिला पंचायत सदस्य अभिषेक यादव के पक्ष में बैनामा किया। दोनों का बैनामा महज पांच दिन में हुआ और चौहद्दी एक है। मंगलवार दोपहर दुकान पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ तो उनके बीच मारपीट और फायरिंग हो गई। गोली लगने से दो लोग घायल हो गए और अस्पताल में मुलायम की मौत हो गई। डीसीपी अभिषेक भारती ने बताया कि संपत्ति के विवाद में घटना हुई है। जांच की जा रही है।