
candidates preparing for physical training file photo
झांसी [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई डेट पहले ही घोषित कर दी गई है, पहले ये परीक्षा 17 और 18 फरवरी को होनी थी पर पेपर लीक होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया था। अब पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त 2024 के बीच आयोजित की जानी है। शेड्यूल के अनुसार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रतिदिन दो शिफ्टों में किया जाना है।
इसी बीच कैंडिडेट्स को फिजिकल ट्रेनिंग देने वाले इस्लाम नबी ने बताया कि ओबीसी एवं एससी वर्ग के अभ्यर्थिय़ों की लंबाई कम से कम 168 सेमी होनी चाहिए। वहीं एसटी वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम लंबाई160 सेमी निर्धारित है। इसके अलावा पुरुषों के सीने की चौड़ाई कम से कम 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी होनी चाहिए। एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के सीने की चौड़ाई 77 सेमी और फुलाने पर 82 सेमी निर्धारित है। वहीं सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग की महिलाओं की लंबाई कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए, जबकि एसटी वर्ग के महिलाओं की न्यूनतम लंबाई147 सेमी होनी चाहिए।
ऐसे होगा फिजिकल टेस्ट
इस्लाम नबी ने बताया कि शारीरिक परीक्षा वाले दिन सबसे पहले अभ्यर्थियों की दौड़ होती है। इसमें पुरूष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किमी और महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. इसके बाद सीने की चौड़ाई नापी जाती है। एक बार में अभ्यर्थी अगर मानक के करीब नहीं आ पाते हैं, तो उन्हें दोबारा मौका दिया जाता है। इसके बाद मेडिकल होता है और अभ्यर्थियों की आंख की जांच भी की जाती है।