
टीवी 47 न्यूज़ नेटवर्क
फतेहपुर/कानपुर/फिरोजाबाद, [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। UP Police Re Exam: कई जिलों में पुलिस भर्ती में आयु छिपा कर परीक्षा देने पहुंचे 7 गिरफ्तार पुलिस भर्ती परीक्षा में कई जिलों में उम्र को लेकर गड़बड़ी सामने आई है। मलवां थाने के अल्लीपुर स्थित जोधा सिंह अटैचा ठा. दरियाव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय केंद्र में शुक्रवार को पहली पाली की परीक्षा में चेकिंग दौरान औरैया का एक अभ्यर्थी पकड़ा गया।
इस युवक के पास से दो आधारकार्ड मिले। ये आधारकार्ड वर्ष 1996 व वर्ष 2002 जन्मतिथि थी। पकड़े गए अभ्यर्थी ने पूछताछ में बताया कि पुलिस भर्ती में उसकी उम्र निकल गई थी, जिस पर उसने 6 वर्ष कम कराकर दोबारा फर्जी जन्म प्रमाण पत्र से आधारकार्ड बनवाया था। हालांकि, पुलिस इस पर धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है। सीओ सिटी सुशील दुबे ने बताया कि पकड़ा गया अभ्यर्थी तुलसी यादव औरैया जिले के अछल्दा थाने के गपकापुर गांव का रहने वाला है जिसके पास से प्रवेश पत्र व दो आधारकार्ड बरामद किया गया है।
पुलिस भर्ती परीक्षा देने आए तीन अभ्यर्थी गिरफ्तार
कानपुर : उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा भर्ती के चौथे दिन की प्रथम पाली में जुहारी देवी गर्ल्स डिग्री कालेज थाना छावनी कानपुर नगर में प्रवेश पत्र चेकिंग के दौरान ड्यूटी में लगे अधिकारियों को शक होने पर एक अभ्यर्थी प्रदीप सिंह निवासी खिरिया पोस्ट- नगवा जिला मैनपुरी को चेक किया तो उसके आधार कार्ड तथा हाईस्कूल की मार्कशीट दोनों की जन्मतिथि में अंतर पाया गया है।
पूछताछ में उसने बताया कि हाई स्कूल की परीक्षा दो अलग-अलग नाम से उत्तीर्ण किया था। जिस कारण दोनों हाई स्कूल की परीक्षा में जन्मतिथि में भिन्नता है। वहीं दूसरी पाली में थाना नजीराबाद पुलिस ने एएनडी कालेज हर्ष नगर से दो अभ्यर्थी पकड़े गए हैं।
फिरोजाबाद: पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरी पाली में अपनी आयु छिपाकर परीक्षा देने पहुंचे दो युवक और एक युवती को पुलिस ने डाटा मिसमैच होने पर पकड़ लिया। थाने लाकर पूछताछ के बाद तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।