
mugaffarnagar groom horse off
[ मुजफ्फरनगर, TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] जनपद के एक गांव मढकरीमपुर में राजपूत समाज के युवकों ने अनुसूचित वर्ग के दूल्हे को घोड़ी से उतार दिया। युवकों ने गांव से उसे घुड़चड़ी करने पर धमकी दी। विरोध करने पर युवकों ने म्यूजिक सिस्टम में तोड़फोड़ कर लाठी और डंडों से प्रहार कर दिया। आरोप है कि तमंचे लहराने के साथ पथराव किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया।
मढकरीमपुर गांव निवासी रविंद्र सिंह पुत्र श्याम सिंह के पुत्र अमृत कुमार की मंगलवार को मंसूरपुर के गांव दिनकरपुर में बरात जानी है। सोमवार प्रातः स्वजन और रिश्तेदार मिलकर गांव में घुड़चड़ी निकाल रहे थे। घुढ़चड़ी गांव में राजपूत समाज के क्षेत्र में पहुंची तो राजपूत समाज के कुछ युवकों ने आयोजन को रुकवा दिया।
युवकों ने दूल्हे को घोड़ी से नीचे उतार दिया और जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। विरोध करने पर संगीत सिस्टम की गाड़ी में तोड़फोड़ कर बरातियों और स्वजन पर हमला बोल दिया। आरोप है कि युवकों ने तमंचे भी लहराए। इससे भगदड़ मच गई। पीड़ित पक्ष के लोगों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया और युवकों पर कार्रवाई की मांग की।