
kaushambi file photo
कौशांबी [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] । नवोदय विद्यालय टेवां के विद्यार्थी अव्यवस्थाओं को लेकर मंगलवार की भोर में भड़क गए। सभी छात्र व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग को लेकर विद्यालय परिसर में ही धरने पर बैठ गए। इसकी जानकारी होते ही प्रिंसिपल और शिक्षक विद्यार्थियों को मनाने पहुंचे,लेकिन विद्यार्थी जिलाधिकारी के बुलाने की मांग को लेकर अड़े रहे। विद्यार्थियों का आरोप था कि उन्हें गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं मिल रहा।
पानी की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। आरओ प्लांट लगा है लेकिन उससे ठंडा पानी नहीं मिलता है। शौचालय बदहाल है। टायलेट सीट के ऊपर तक गंदा पानी आ जाता है। पंखों के कंडेंसर तीन-चार साल से खराब हैं, लेकिन उसे बदलवाया नहीं जा रहा है। इसकी वजह से उन्हें इस गर्मी में परेशानी झेलने पड़ती है। धरना भोर चार बजे से सुबह 10:00 बजे तक चला। बहरहाल, प्रिंसिपल एके श्रीवास्तव ने तीन दिन में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का आश्वासन देकर किसी तरह विद्यार्थियों को समझाकर धरना समाप्त कराया।