
नलकूप विभाग का संप्रति वरिष्ठ सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार।
बरेली, [TV 47 न्यूजनेटवर्क]। UP News Update : नलकूप विभाग का संप्रति वरिष्ठ सहायक निर्भय हिंद आजाद को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते कार्यालय से ही गिरफ्तार कर लिया गया जिससे खलबली मच गई। विभाग में ही ट्यूबवेल आपरेटर पद से बीते माह सेवानिवृत्त कर्मी की पेंशन व ग्रेजूएटी की फाइल मंजूर कराने के एवज में आरोपित ने 10 हजार रुपये रिश्वत ली। फिलहाल एंटी करप्शन ने आरोपित को गिरफ्तार कर कोतवाली में दाखिल किया है। कोतवाली में ही उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा में प्राथमिकी लिखी गई है।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) टीम के अनुसार, फरीदपुर के टीचर कालोनी निवासी राकेश कुमार सिंह नलकूप विभाग से बीते माह ट्यूबवेल आपरेटर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं जिसके चलते उनकी पेंशन व ग्रेजूएटी फाइल मंजूर होनी थी। बीते माह से ही यह प्रक्रिया शुरू हो गई थी लेकिन, नलकूप खंड द्वितीय में तैनात संप्रति वरिष्ठ सहायक निर्भय हिंद आजाद टालमटोल कर रहा था। रोज-रोज कमी बताकर फाइल अटका दे रहा था। इसके बाद आरोपित ने राकेश से दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की।
पीड़ित राकेश ने रुपये ना होने का हवाला दिया, बावजूद आरोपित ना माना। 10 हजार रुपये पर ही फाइल मंजूर कराने की बात कही। इसी के बाद पीड़ित ने एंटी करप्शन कार्यालय में मामले की शिकायत की। सोमवार को तय योजना अनुसार जैसे ही राकेश ने रुपये दिये, टीम ने आरोपित निर्भय हिंद आजाद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने मूलरूप से अपना पता सिविल लाइंस लिखा रखा है जबकि वर्तमान में वह बारादरी के महेंद्रनगर में रहता था।
सीओ एंटी करप्शन यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपित से अन्य बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है। मंगलवार को उसे जेल भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि कोई भी सरकारी कर्मी यदि काम के एवज में आपसे रुपये की मांग करता है तो कार्यालय आकर या मोबाइल नंबर 9454405475, 9454401653 पर शिकायत दर्ज करा सकता है।