
Unnao well accident
उन्नाव [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] सफीपुर क्षेत्र में पांच फीट चौड़े व 30 फीट गहरे सूखे कुएं में गिरे बकरी के बच्चे को निकालने उतरे पशुपालक व पड़ोसी की जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए। दमकल कर्मियों ने पुलिस की मदद से कांटा डालकर दोनों को बाहर निकाला और सीएचसी पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
नौबतपुर गांव निवासी 40 वर्षीय पशुपालक लाला की बकरी का बच्चा मंगलवार रात घर के आंगन में बने कुएं में गिर गया। उसे निकालने के लिए लाला कुएं में रस्सी के सहारे उतरा। काफी देर बाद तक उसके बाहर न आने पर पड़ोसी 25 वर्षीय बबलू भी कुएं में उतर गया। काफी देर तक दोनों के बाहर न निकलने पर स्वजन व ग्रामीणों ने ऊपर से आवाज लगाई। कोई उत्तर न मिलने पर उन्हें निकालने का प्रयास शुरू किया। करीब एक घंटे बाद सफलता न मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस व दमकल को जानकारी दी। कुछ देर बाद पुलिस व दमकल भी पहुंच गई।
जहरीली गैस की चपेट में आने की संभावना पर दमकल कर्मियों ने टार्च की रोशनी मारी तो दोनों कुएं में बेहोश पड़े दिखाई दिए। इस पर रस्से में कांटा बांधकर अंदर डाला गया और डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद कपड़ों में कांटा फंसा दोनों को बाहर निकालकर सीएचसी सफीपुर ले जाया गया। हालत गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सीओ माया राय ने बताया कि स्वजन ने घटना की जानकारी देर से दी। पहले सूचना मिल जाती तो दोनों की जान बच सकती थी।