
सपा के पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित। फाइल फोटो।
बुलंदशहर [TV 47 न्यूजनेटवर्क ]। नगरपालिका चेयरमैन पद का चुनाव लड़ चुकी सपा नेता अर्चना पांडा ने सपा के पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित के बेटे व उसके दोस्त पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूर्व विधायक के बेटे को हिरासत में ले लिया है। इससे पहले अर्चना ने फेसबुक लाइव पर आकर खुद को पूर्व विधायक की पत्नी बताते हुए अपनी पीड़ा सुनाई। हालांकि, पूर्व विधायक ने मामले में समझौता होने की बात कही है।
समाजवादी पार्टी की महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव अर्चना पांडा शहर में शिकारपुर स्थित पूर्व विधायक गुड्डू पंडित की कोठी में ही रहती हैं। बुधवार शाम साढ़े छह बजे अर्चना कार से एसएसपी आवास के बाहर पहुंचीं और कार के अंदर से ही फेसबुक पर लाइव आईं। फेसबुक लाइव में कहा कि वह अपने पति गुड्डू पंडित की कोठी में अंतिम वाले कमरे में सात वर्षीय बेटे के साथ रहती हैं। एक बदमाश निजी सुरक्षाकर्मियों को हटाते हुए कोठी में उनके कमरे तक पहुंचा और दरवाजे पर आकर अभद्रता की। आरोप है कि बदमाश ने जान से मारने और बेटे समेत जिंदा जलाने की धमकी दी।
अर्चना का कहना है कि इस दौरान उसके पति गुड्डू पंडित भी वहीं मौजूद थे। वीडियो में गुड्डू पंडित भी कार के बाहर खड़े हैं और गाड़ी का शीशे पर हाथ से इशारा कर खिड़क खोलने को कह रहे हैं। इसके बाद अर्चना नगर कोतवाली पहुंचीं और गुड्डू पंडित की पहली पत्नी काजल शर्मा के बेटे सार्थक और उसके दोस्त दीपक के खिलाफ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।
अर्चना के कोतवाली पहुंचते ही ब्राह्मण महासभा के कुछ पदाधिकारी और अधिवक्ता भी पहुंच गए। उन्होंने तहरीर न देने की अपील करते हुए समझौता कराने का प्रयास किया। लगभग एक घंटा तक कोतवाली परिसर में ही समझौते का प्रयास होता रहा, लेकिन अर्चना फैसले को तैयार नहीं हुई। आरोप है कि गुड्डू पंडित ने शिकायती पत्र फाड़ने का भी प्रयास किया। एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि पारिवारिक विवाद है। पूर्व विधायक की दूसरी पत्नी अर्चना की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक आरोपित सार्थक को हिरासत में ले लिया है।
गलतफहमी में कुछ पारिवारिक विवाद हो गया था। देर रात मामले में समझौता हो गया है, समझौतानामा कोतवाली में दे दिया गया है। अब कोई विवाद नहीं है।
श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित, पूर्व विधायक सपा