
Muzaffarnagar kanwar Yatra
मुजफ्फरनगर [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] यह घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर छप्पर थाना क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 की है, जहां हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को कांवड़ जा रहा था। इस बीच एक कार सवार के साथ उन्होंने जमकर मारपीट की। इस घटना की सूचना पर सीओ सदर राजू कुमार साहू ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर मामले को शांत कराया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कावड़ियों के ग्रुप के एक कावड़िये को गाड़ी टक्कर मार के आई थी, जिसके बाद उन्होंने गाड़ी को ओवरटेक कर लक्ष्मी ढाबे के पास रोककर तोड़ फोड़ की जब ड्राइवर खुद को बचाने के चक्कर में ढाबे के ओर भागा तो उसे ढाबे में घुसकर उसके साथ मारपीट की।
बता दें की कावड़ियों ने यात्रा के दौरान कार से टक्कर लगने पर कावड़ खंडित होने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्होंने कार के साथ तोड़ फोड़ की ओर भरी हंगामा किया। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं की कैसे कावड़ियों ने लातों से कार की छत पर चढ़कर उसमें तोड़फोड़ की और साथ ही कार की पूरी बॉडी को क्षतिग्रस्त किया है।