
kanpur news
कानपुर [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] चकेरी में छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर खेल के शिक्षक ने पांच साल तक दुष्कर्म किया। आरोपित शिक्षक की हरकतों से तंग आकर छात्रा ने आत्महत्या करने का प्रयास किया तो स्वजन को घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
चकेरी निवासी महिला ने बताया कि 2019 में उनकी बेटी थानाक्षेत्र के एक विद्यालय में कक्षा नौ की छात्रा थी। आरोप है कि विद्यालय में फुटबाल सीखाने वाले शिक्षक ने बेटी को बहला-फुसलाकर उसका अश्लील वीडियो और फोटो बना लिया। वीडियो को इंटरनेट पर प्रचलित कर बदनाम करने की धमकी देकर आरोपित शिक्षक ने बेटी का पांच साल तक शारीरिक शोषण किया।
आरोपित की हरकतों से तंग आकर बीती 14 जुलाई को बेटी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया तो मामले की जानकारी हुई। हालांकि उन्होंने लोकलाज के डर से आरोपित की कोई शिकायत नहीं की। आरोप है कि इसके बाद भी आरोपित शिक्षक ने फोन कर परिवार को जान से मारने की धमकी देता रहा। साथ ही फोटो व वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रचलित कर बदनाम करने की धमकी देता था। तब उन्होंने मामले की शिकायत चकेरी पुलिस से की। थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट की जा रही है। साथ ही आरोपित की तलाश में दबिश दी जा रही है।