
Varanasi File Photo
वाराणसी [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] शनिवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में एक बड़ा मामला सामने आया, जब इंस्पेक्टर चौक ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया। आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर श्रद्धालुओं को दर्शन और पूजा कराने के नाम पर पैसे मांग रहा था।
इंस्पेक्टर चौक ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और चौक थाने लाया। वहां डीसीपी काशी जोन, गौरव बंशवाल ने आरोपी से पूछताछ की। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति जालौन का निवासी अभय सिंह है।
इंस्पेक्टर चौक ने बताया कि संदिग्ध के हुलिए और कद-काठी को देखकर उन्हें पहले ही शक हो गया था, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है।
कई मंदिर में कर चुका है दर्शन का प्रयास
डीसीपी ने बताया की प्राथमिक जानकारी से पता चला है युवक अभय सिंह को वर्दी पहने का शौक है और इसलिए वो वर्दी पहन कर मंदिरों में दर्शन करने का प्रयास कर रहा था पर विफल रहा, इससे पहले अयोध्या मंदिर में भी कोशिश करके देख चुका है। पूछने पर पता चला की अभय मानसिक तौर पर बीमार है और उसका इलाज चल रहा। फिलहाल आरोपी पर विधिक करवाई कर उसे जेल भेजा जा रहा, साथ उसके गृह जनपद से मिली जानकारी के वेरिफिकेशन के लिए संपर्क साधा जा रहा है।