
फाइल फोटो।
बिजनौर [TV 47 न्यूजनेटवर्क] : अफजलगढ़ में इंटरनेट मीडिया पर रविवार शाम एक संदेश प्रसारित हुआ, जिसमें एक हिंदू युवक ने मुस्लिमों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसे लेकर मुस्लिम समाज में रोष व्याप्त हो गया, उन्होंने रात में पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
रविवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुए एक संदेश में एक हिंदू युवक ने मुस्लिम समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। बताया गया है कि यह टिप्पणी दो दिन पुरानी है, लेकिन रविवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई। इसे लेकर मुस्लिम समाज में रोष फैल गया। रविवार रात नगर के कुछ उलमा और सामाजिक कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे।
इस मामले में मोहल्ला गौहर अली खान निवासी फहीम अहमद पुत्र मोहम्मद हुसैन ने तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने नगर की आदर्श कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय वंश कुमार पुत्र सुमित कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष पुष्कर सिंह मेहरा ने बताया कि आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।