
victims file photo
गाजियाबाद [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] उत्तराखंड के केदारनाथ धाम दर्शन के लिए गए गाजियाबाद के चार दोस्त—सुमित शुक्ला, कृष्णा पटेल, चिराग, और मन्नू—लापता हो गए हैं। ये दोस्त उस समय लापता हुए जब केदारनाथ में बादल फटने की घटना हुई। उनके साथ यात्रा पर गए पांचवें दोस्त सचिन ने बताया कि पहले मोटे पत्थर गिरे और फिर बाढ़ आई, जिसमें सभी साथी बह गए।
सचिन को एनडीआरएफ टीम ने बहते हुए पानी से बचा लिया, लेकिन अन्य चार दोस्तों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। राहत और बचाव कार्य जारी है। युवकों के साथ गए एक युवक सचिन द्वारा यह सूचना लापता युवकों के परिवार को दी गई। जिसके बाद से लापता युवकों के परिवार की हालत बेहद खराब है और किसी अनहोनी की आशंका में उनके परिवार डरे सहमे हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे के समय वहां मौजूद एक खच्चर वाले ने हादसे में बचे युवक सचिन का हाथ पकड़ कर उसे बचाया। बाद में रेस्क्यू टीम ने उसे सुबह मैदान इलाके में पहुंचाया।