
Chandra Shekher file photo
प्रयागराज [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद ने केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों पर प्रहार किया।
फूलपुर संसदीय क्षेत्र के सराय इनायत में शनिवार को कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं, लेकिन मोदी-योगी सरकार उनके लिए कुछ नहीं कर रही है। दोनों सरकार हमें गरीब बनाना चाहती है। आज किसी को मारने के लिए लाठी की जरूरत नहीं है, उसे बेरोजगार बना दो वह स्वयं मर जाएगा।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडाराज कायम है। कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। उसे सुधारने के बजाय दुकानों पर नाम लिखने का फरमान सुनाया जा रहा है। योगी सरकार मुसलमानों का रोजगार बंद कराना चाहती है।