
फाइल फोटो।
मेरठ [TV 47 न्यूजनेवर्क]। पचगांव पट्टी अमर सिंह गांव में युवक ने प्रेमिका की गोली मारकर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। शादी तय होने के बाद प्रेमिका पर साथ चलने का दबाव बना रहा था। उसके जाने से इन्कार करने पर प्रेमिका के घर रसोई में घटना को अंजाम दिया।
मनीष गांव में ही मेडिकल स्टोर चलाता था। दो साल से पड़ोस में रहने वाले विधि से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। मनीष की शादी 15 जुलाई की तय हो गई थी लेकिन वह इस रिश्ते से खुश नहीं था। मनीष ने विधि के साथ घर से भागने का प्लान बनाया था। रविवार देर रात मनीष नकाब लगाकर विधि के घर पहुंच गया।
दोनों को रसोई में देखकर विधि की छोटी बहन उठ गई। इसके बाद विधि ने साथ जाने से इन्कार कर दिया। रात करीब एक बजे मनीष ने पहले विधि को गोली मारी। उसके बाद खुद की कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार ली। दोनों की मौत हो गई। स्वजन ने पुलिस को सूचना दी। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि विधि की गोली मारकर हत्या करने के बाद मनीष ने गोली मारकर आत्महत्या की है। मौके से तमंचा बरामद हुआ है। मनीष की जेब में विधि का आधार कार्ड मिला है। विधि एमए फाइनल की छात्रा थी।