
बसपा प्रमुख मायावती की फाइल फोटो।
लखनऊ [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने नौ विधानसभा सीटों के लिए अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बसपा ने अलीगढ़ जिले की खैर सीट के लिए डॉक्टर पहल सिंह को अधिकृत उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले, आठ अन्य सीटों पर बसपा ने बृहस्पतिवार को अपने प्रत्याशियों के नाम जारी किए थे।
बसपा उम्मीदवारों की सूची – बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम द्वारा जारी सूची में सभी नौ सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं:
1- कटेहरी (अंबेडकर नगर) – अमित वर्मा
2- फूलपुर (प्रयागराज) – जितेंद्र कुमार सिंह
3- मीरापुर (मुजफ्फरनगर) – शाह नजर
4- सीसामऊ (कानपुर नगर) – वीरेंद्र कुमार शुक्ला
5- करहल (मैनपुरी) – अवनीश कुमार शाक्य
6- कुंदरकी (मुरादाबाद) – रफत उल्ला
7- गाजियाबाद – परमानंद गर्ग
8- मझवां (मिर्जापुर) – दीपक तिवारी
9- खैर (अलीगढ़) – डॉक्टर पहल सिंह
बसपा का प्रत्याशी चयन और रणनीति
बसपा ने इस बार विभिन्न जातियों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया है, जिसमें एक दलित, एक वैश्य, दो मुस्लिम, दो ब्राह्मण, एक ठाकुर, और दो अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं। इस प्रयास से बसपा सभी समुदायों को साथ लेकर चुनाव मैदान में उतरने की कोशिश कर रही है। डॉक्टर पहल सिंह, जो नगर निगम के सेवानिवृत्त स्वास्थ्य अधिकारी हैं, बसपा में 2018 से सक्रिय हैं और खैर सीट पर पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे।
यह भी पढ़ें : करहल विधानसभा में भाजपा के दांव से तिलमिलाई सपा, जानें- क्या कहा अखिलेश ने ?
उपचुनाव में मुख्य सीटें
उत्तर प्रदेश के जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर, और कुंदरकी शामिल हैं। इनमें से अधिकांश सीटें इस साल लोकसभा चुनाव में संबंधित विधायकों के चुने जाने के बाद खाली हुई थीं। वहीं, सीसामऊ सीट के विधायक इरफान सोलंकी के एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के कारण यह सीट खाली हुई है।
चुनाव तिथियां और परिणाम
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे और 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। बसपा के उम्मीदवारों की इस घोषणा के बाद अब सभी दलों ने उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है।
यह भी पढ़े : क्या यूपी उपचुनाव में फिर दो युवक दिखाएंगे करिश्मा, क्या है भाजपा को हराने की रणनीति ?