
लखनऊ [ TV 47 न्यूज नेटवर्क।] योगी सरकार ने बलिया पुलिस वसूली कांड पर सख्त कार्रवाई की है। एसपी बलिया देवरंजन को कप्तान पद से हटा दिया गया है। उनको वेटिंग में भेजा गया है। नई तैनाती नही दी गई। इसके साथ बलिया के एडिशनल एसपी को भी हटाया गया है। क्षेत्र के सीओ और एसएचओ को सस्पेंड करने के साथ दोनों के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश दिए गए हैं।
इस कार्रवाई’ के संकेत साफ हैं कि अब योगी सरकार किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार को बर्दास्त नहीं करेंगे। दूसरे मुख्यमंत्री ने यह भी साफ कर दिया है कि अब भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर जिले के कप्तान पर भी कार्रवाई होगी। अब केवल छोटे अधिकारियों पर ही गाज नहीं गिरेगी। हालांकि, जोन व मडंल के सीनियर अधिकारी जवाबदेही से बच निकले। बता दें कि बलिया में बिहार बार्डर पर यूपी पुलिस बड़ी वसूली कर रही थी। एडीजी वाराणसी ने छापेमारी करके वसूली पकड़ी थी।
उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार जनप्रतिनिधियों से मिल रहे हैं। विधायकों की बैठक में उन्होंने अफसरों की मनमानी का मुद्दा उठाया। बरेली और मुरादाबाद मंडल के विधायकों की ‘शिकायत पर योगी ने मनमानी करने वाले अफसरों का नाम मांगा और कहा कि सबूत के साथ नाम दें। उन्होंने कहा कि प्रमाण के साथ शिकायत करने पर अफसर के खिलाफ कार्रवाई होगी।