
उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट
लखनऊ [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क]। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के 40 से अधिक जिलों के लिए भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने (वज्रपात) का अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार यह स्थिति अगले 48 से 72 घंटों तक बनी रह सकती है।
किन जिलों में बारिश और वज्रपात का अधिक खतरा?
IMD के अनुसार जिन प्रमुख जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है, उनमें शामिल हैं:
लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर
अयोध्या, मेरठ, वाराणसी, आगरा, झांसी
बरेली, फैजाबाद, सुल्तानपुर, सिद्धार्थनगर आदि
इन जिलों में येलो और रेड अलर्ट की स्थिति बनी हुई है।