
Unnao News
उन्नाव[TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] उन्नाव-हरदोई मार्ग पर नौ दिन पहले बैंक मित्र से 3.35 लाख रुपये की लूट में शामिल लुटेरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में लुटेरा घायल हो गया, जिसे पैर में गोली लगी है।
जानकारी के अनुसार, आसीवन क्षेत्र के टिकरा गांव निवासी छगनू प्रसाद ने नौ सितंबर को बैंक से 3.35 लाख रुपये निकाले थे और घर की ओर जा रहा था, तभी फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के सुक्खूखेड़ा के पास बाइक सवार बदमाशों ने उसे लूट लिया।
पुलिस ने लूट की घटना के बाद चार टीमें गठित की थीं। गुरुवार तड़के गश्त के दौरान पुलिस ने ऊगू रेलवे क्रॉसिंग के पास संदेह के आधार पर दो बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर लुटेरों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश, जो सफीपुर के बड़ी बाजार निवासी अश्वनी है, के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
पुलिस ने अश्वनी के पास से एक तमंचा, कारतूस और लूट के 70 हजार रुपये बरामद किए हैं। घायल लुटेरे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उसके भागे हुए साथी की तलाश जारी है। एसपी दीपक भूकर ने मामले की जानकारी दी और कहा कि लुटेरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।