
टीवी 47 न्यूज नेटवर्क।
प्रयागराज, [TV 47 न्यूज नेटवर्क]। इससे ज्यादा दुखद किसी व्यक्ति के लिए क्या हो सकता है कि जिस बेटे को उसने पाल-पोसकर बड़ा किया, वह उसके ही हाथों जान गंवा बैठा। शुक्रवार को हंडिया इलाके के भेस्की गांव में ड्राइवर ने ट्रक को आगे बढ़ाया तो उसका जवान बेटा पहिये के नीचे कुचल गया। लोगों ने शोर मचाया तो ड्राइवर ट्रक से उतरा और बेटे की लाश देख बदहवाश हो गया।
भदोही से परिवार के लोग भी रोते-बिलखते आ गए। भदोही जनपद में औराई के उमापुर खमरिया गांव (मजरा सहसेपुर) निवासी विजय यादव ट्रक ड्राइवर है। वह अपने 19 वर्षीय बेटे विजय को साथ लेकर चलता था। शुक्रवार को प्रयागराज में ट्रक से माल उतारने के बाद विजय अपने साथियों व पुत्र के साथ घर जा रहा था।
हंडिया के भेस्की गांव में भोजन करने के बाद विजय ट्रक के केबिन में सो गया। उसका बेटा वीरेंद्र ट्रक के नीचे सो गया। विजय ने इधर-उधर देखा मगर बेटा नजर नहीं आया। विजय ने सोचा कि वह भदोही में घर चला गया होगा। इसके बाद जैसे ही विजय ने ट्रक को आगे बढ़ाया, नीचे सो रहा बेटा वीरेंद्र कुचल गया। उसका सिर पहिए के नीचे आ गया। लोगों ने शोर मचाया तो विजय ट्रक से उतरा। बेटे की लाश देख वह बदहवास होकर रोने-चीखने लगा।