
DM visited Ranhera village, villagers asked - "Sir, when will the solution be found?" File Photo
नोएडा, [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ] हिंडन पुश्ता में रहने वाली एक नर्स ने शुक्रवार को खुद के अपहरण की साजिश रची और अपने भाई को इसकी जानकारी दी। सेक्टर-113 पुलिस ने लड़की को दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया। लड़की ने यह कदम अपने परिवार के लोगों की ओर से शादी के दबाव से परेशान होकर उठाया।
एसीपी ट्विंकल जैन ने बताया कि 25 वर्षीय अनामिका अपने परिवार के साथ हिंडन पुश्ता में रहती है और दिल्ली के मयूर विहार स्थित एक क्लीनिक में नर्स है। अनामिका का भाई उसे शुक्रवार सुबह 8 बजे पर्थला चौक पर छोड़कर चला गया। वह ऑटो से दिल्ली चली गई।
करीब एक घंटे बाद अनामिका ने अपने भाई को फोन कर बताया कि कुछ बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया है। उसे कार की डिग्गी में बांधकर रखा गया है। अनामिका के भाई ने तुरंत इसकी सूचना सेक्टर-113 थाने को दी। लड़की की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस ने तीन टीमें गठित कीं।
लड़की ने अपने भाई को बताया था कि आरोपी उसे कार की डिग्गी में रखकर कहीं ले जा रहे हैं और मोबाइल उसके पास है। पुलिस ने जब लड़की के मोबाइल को ट्रैक किया तो पता चला कि लड़की काफी समय से दिल्ली में एक जगह पर है। यहीं से पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने उस ऑटो का नंबर ट्रेस किया जिसमें लड़की गई थी।
कुछ देर बाद पुलिस ने लड़की को दिल्ली में एक बस में बैठे देखा। उसने टिकट भी खरीदा था। पूछताछ में लड़की ने बताया कि उसके घरवाले काफी समय से उस पर शादी का दबाव बना रहे थे। वह अभी शादी नहीं करना चाहती थी। ऐसे में उसने अपने अपहरण की झूठी सूचना दी।