
फाइल फोटो।
प्रयाराज [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। प्रयागराज पुलिस बच्चा पासी को रात दिन तलाश में जुटी हुई है तो वहीं पुलिस को गच्चा देते हुए खुलेआम चिराग पासवान के साथ कौशांबी जिले के मूरतगंज कस्बे में एक कार्यक्रम में मंच साझा करते हुए दिखाई दिया।
बता दें कि धूमनगंज थाने में एक महिला ने बच्चा पासी समेत अन्य के खिलाफ रंगदारी समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में प्रयागराज पुलिस बच्चा पासी की तलाश कर रही हैं।
बच्चा पसी को पकड़ने के लिए प्रयागराज पुलिस रात दिन एक की हुई है तो वहीं बच्चा पासी ने खुलेआम चिराग पासवान के साथ मंच साझा कर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रयागराज पुलिस की फाइल में नेहाल कुमार उर्फ बच्चा पासी का गैंग धूमनगंज थाने में रजिस्टर्ड है।
बच्चा पासी के ऊपर हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, रंगदारी के दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे प्रयागराज के अलग-अलग थानों में दर्ज है और पुलिस ने इसे कई साल पहले माफिया के तौर पर चिन्हित किया था।