
Varanasi News
मेरठ[TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] मेरठ में एक बेकाबू कारोबारी ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे इंस्पेक्टर क्राइम रामवीर सिंह समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। हादसा मवाना शहर के सिटी पुलिस चौकी के पास हुआ। हादसे के बाद आरोपी कारोबारी को हिरासत में लिया गया, लेकिन उसे थाने से छोड़ दिया गया। न तो उसके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज किया गया और न ही पुलिस की रवानगी जीडी में चढ़ाई गई।
पुलिस की टीम, जिसमें इंस्पेक्टर और तीन सिपाही शामिल थे, निजी कार से गश्त पर निकले थे। कारोबारी की गाड़ी कागजों में एक्सपायर्ड थी, फिर भी वह सड़क पर चल रही थी। थानेदार सुभाष सिंह ने हादसे के बाद आरोपी कारोबारी पर कृपा दिखाई। आरोपी मनीष गुप्ता के खिलाफ उसके बेटे के छेड़छाड़ मामले में भी कोई एक्शन नहीं लिया गया, और यह मामला भी खुलासा नहीं हुआ।