
सीआरपीएफ| फाइल फोटो
रामपुर [TV 47 न्यूज़नेटवर्क ] : सीआरपीएफ में चल रही भर्ती परीक्षा में पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा है। दोनों फिरोजाबाद के रहने वाले हैं। इसमें एक युवक ने भर्ती के लिए आवेदन किया था, लेकिन परीक्षा में अपने स्थान पर दूसरे युवक को भेजा था। दोनों को सिविल लाइंस कोतवाली के सुपुर्द कर दिया है।
गौरतलब है कि सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में 10 जुलाई से सिपाही/ट्रैड्समैन की भर्ती परीक्षा चल रही है। इस भर्ती के लिए 2600 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। अव्यवस्था से बचने के लिए रोजाना करीब 300 अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा था। सोमवार को भी भर्ती परीक्षा चल रही थी।
सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के डीआइजी सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस से सूचना मिली कि एक युवक किसी अन्य के नाम से भर्ती हो रहा है। युवक और उसके साथी को पकड़ लिया। दोनों ग्राम भीकनपुर सदासुख पोस्ट जरौली कला जिला फिरोजाबाद के रहने वाले सुधांशु और ब्रजमोहन हैं। इनमें सुधांशु ने भर्ती के लिए आवेदन किया था, लेकिन भर्ती प्रक्रिया के लिए उसने अपने साथी ब्रजमोहन काे सभी दस्तावेज लेकर भेज दिया था। दोनों को सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।