
Unnao News
उन्नाव , [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] बीघापुर व अचलगंज में बैंक से रुपये निकालकर घर जा रहे दो किसानों से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरों का शनिवार सुबह पुलिस से आमना-सामना हो गया। पुरवा चमियानी रोड पर रेलवे क्रासिंग के निकट बीघापुर पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम को देखते ही लुटेरों ने गोली चला दी।
बचाव में पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में पैर में गोली लगने से दो लुटेरे घायल हो गए, जबकि एक साथी बाइक समेत भाग निकला। घायल लुटेरों ने अपना नाम 36 वर्षीय चंद्रकेश पुत्र सीताराम निवासी ग्राम दहगरी जमालपुर थाना मानिकपुर जिला प्रतापगढ़ व 32 वर्षीय अमरेश पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम रधोली थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ बताया है। दोनों को 100 बेड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीओ बीघापुर ऋषिकांत शुक्ल ने बताया कि लुटेरों ने पूर्व में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है। करीब 15 दिन पहले अचलगंज के बेथर स्थित बैंक से 45 हजार रुपये निकालकर जा रहे किसान से लूट की थी।
इसी तरह 20 सितंबर बीघापुर के इंदामऊ की पीएनबी शाखा से 40 हजार रुपये निकालकर जा रहे किसान के सारे रुपये लूट लिए थे। पूछताछ में दोनों ने लूट की घटनाएं स्वीकार की है।
भागे आरोपित की तलाश की जा रही है। इनके कब्जे से लूट के 9000 रुपये बरामद हुए हैं। साथ ही दो तमंचा व तीन कारतूस बरामद हुए हैं।