
Varanasi News
कौशांबी[ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन शुक्रवार की सुबह यहां ट्रेलर से टकरा गया। इससे उसमें सवार दो श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि कुछ अन्य घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरामुफ्ती में गोविंदपुर तेवरा गांव के लोग दो पिकअप वाहन से सवार होकर कड़ा धाम दर्शन करने जा रहे थे। कोखराज थाना क्षेत्र में कल्याणपुर के समीप पिकअप वाहन हाईवे पर लहराते हुए ट्रेलर से टकरा गया। इससे उस पर सवार लगभग 55 वर्षीय अमरनाथ पुत्र मेवालाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एटा निवासी दिनेश की अस्पताल में मौत हो गई। स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुलिस वालों ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।
बता दें की इस घटना को लेकर एसपी ब्रिजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रयागराज जिले के गोविंदपुर गांव के 13 लोग लोडर ट्रक से मां शीतला धाम (कड़ा) के दर्शन करने जा रहे थे । आगे उन्होंने कहा की कल्याणपुर में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ट्रक ने ओवरटेक करते समय लोडर ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे अमरनाथ (40) और दिनेश (36) की मौके पर ही मौत हो गयी। दो महिलाओं समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।