
टीीवी47 न्यूज नेटवर्क।
फतेहपुर, [TV 47 न्यूज नेटवर्क]। बांदा-टांडा हाईवे पर ललौली थाने के दतौली यमुना पुल के समीप शुक्रवार देर शाम पुलिस भर्ती की परीक्षा देकर लौट रहे बाइक सवार दो परीक्षार्थियों को तेज रफ्तार खाली डंपर ने कुचल दिया। जिससे एक परीक्षार्थी की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा परीक्षार्थी जख्मी हो गया। उधर हादसे के बाद जुटी भीड़ से करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा।
कौशांबी जिले के सैनी थाने के रामलाल का पुरवा गांव में रहने वाले 21 वर्षीय ऋषभ यादव पुत्र वीरेंद्र यादव अपने साथी प्रवीण प्रताप उर्फ अंकित के साथ बाइक से पुलिस भर्ती की परीक्षा देने बांदा जिले गए थे। वहां से परीक्षा देकर बाइक सवार वापस लौट रहे थे कि ललौली थाने के दतौली यमुना पुल के समीप सामने तेज रफ्तार में आ रहे वाहन ने कुचल दिया जिससे ऋषभ यादव की पहिए के नीचे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा परीक्षार्थी छिटककर दूर गिरने से घायल हो गया।
एसओ बच्चेलाल प्रसाद ने बताया कि चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया है। ग्रामीणों की भीड़ जुटने से जाम जैसी स्थिति बन गई थी लेकिन जाम नहीं लगा था। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। डंपर फतेहपुर से बांदा जा रहा था।