
फाइल फोटो।
बलिया [TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। वाराणसी से मुजफ्फरपुर जा रही 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस में एक महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यह घटना 22 अक्टूबर की रात को बलिया रेलवे स्टेशन से ट्रेन रवाना होने के बाद हुई। महिला यात्री ने तुरंत ट्रेन में ही रेलवे पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामले की प्राथमिक जांच हुई और 24 अक्टूबर को छपरा जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।
कैसे हुई घटना
बिहार के मोतिहारी जिले की युवती जब अपनी सीट पर सो रही थी, तब ट्रेन के कोच सहायक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने उससे कथित रूप से छेड़छाड़ की। यह जानकारी बलिया जीआरपी प्रभारी निरीक्षक विवेकानंद ने दी।
मामले की जांच
महिला यात्री की शिकायत के आधार पर बलिया जीआरपी ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले को आगे की जांच के लिए सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि दोषी के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।