
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो।
ग्रेटर नोएडा [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बनाने और यूपी के दम पर सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में अग्रणी बनने की दिशा में तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया 2024 होने जा रहा है।
उत्तर प्रदेश को सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार की नजर ताइवान, चीन और अमेरिका की उन कंपनियों पर है, जो इस क्षेत्र में सबसे बेहतर काम कर रही हैं और निवेश के लिए भारत की ओर देख रही हैं।
सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की कंपनियां निवेश के लिए भारत के विभिन्न राज्यों पर नजर लगाए हुए हैं। सेमीकॉन इंडिया इस बार उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में होने जा रहा है। मेजबान राज्य के तौर पर यूपी खुद को निवेश के लिए सबसे बेहतर डेस्टिनेशन के तौर पर पेश कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी कल ग्रेटर नोएडा में शुभारंभ करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ रहेंगे।
सेमीकॉन इंडिया प्रदर्शनी और सम्मेलन का आयोजन इलेक्ट्रॉनिका इंडिया और प्रोडक्ट्रोनिका इंडिया के सहयोग से किया जा रहा है, जो दक्षिण पूर्व एशिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग मेला आयोजित करते हैं।
यह भी पढ़ें : स्वीडिश राजदूत की मौजुदगी में CM योगी ने नोएडा में किया Lykli का अनावरण
इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की एक पहल) ने एएमडी, एप्लाइड मैटेरियल्स और माइक्रोन टेक्नोलॉजी जैसी बड़ी कंपनियों को अपने चिप सेक्टर में निवेश करने के लिए आकर्षित किया है।
सेमीकॉन इंडिया-2024 में सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम पर एक प्रेजेंटेशन भी दिया जाएगा। दूसरे दिन क्रॉस रीजनल पार्टनरशिप, फ्लेक्सिबल हाइब्रिड इलेक्ट्रॉनिक्स, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, माइटी इंडस्ट्री एकेडेमिया वर्कशॉप और सस्टेनेबिलिटी सेशन आयोजित किए जाएंगे।
आखिरी दिन 13 सितंबर को माइक्रोन द्वारा पैकेज मैन्युफैक्चरिंग बूटकैंप, आईईएसए द्वारा सेमीकंडक्टर के अब तक के सफर पर प्रेजेंटेशन दिया जाएगा।