
ग्रेटर नोएडा में लकड़बग्घे की दस्तक। फाइल फोटो।
नोएडा [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। ग्रेटर नोएडा के कासना और दनकौर क्षेत्र में लकड़बग्घे के देखे जाने के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। किसानों को लकड़बग्घे जैसे जानवर के पैरों के निशान भी मिले हैं, जबकि गांव के बुजुर्ग भी लकड़बग्घे के आने की खबर पर चर्चा कर रहे हैं। लोगों ने दनकौर और कासना क्षेत्र में वन विभाग की टीम को पिंजरा लेकर घूमते भी देखा है।
शौकत अली की जुबानी
तुगलकपुर हल्दौना गांव निवासी शौकत अली चेची के खेत कासना नहर के बाढ़ क्षेत्र में हैं। करीब 4 दिन पहले शौकत अली चेची खेतों पर गए तो वहां रहने वाले कुत्तों का झुंड गायब था और ट्यूबवेल की केबल कटी हुई मिली। किसान शौकत अली चेची को लगा कि कुत्तों ने केबल काट दी होगी। इसके बाद जब 1 को किसान शौकत अली चेची खेतों पर गए तो भी यही हुआ कि वहां से कुत्तों का झुंड गायब था और केबल कटी हुई थी जिस पर दांतों जैसे निशान थे।
जंगली जानवरों जैसे पैरों के निशान
साथ ही जंगली जानवरों जैसे पैरों के निशान भी दिखाई दे रहे थे। जब किसान शौकत अली चेची कासना गांव में एक बुजुर्ग महिला की तेरहवीं में पहुंचे तो वहां मौजूद एक साथी किसान ने उन्हें बताया कि लक्कड़बग्गा जंगल में घूम रहा है। साथी किसान ने शौकत अली चेची को यह भी बताया कि करीब 5 दिन पहले लक्कड़बग्गा ने खेतों की रखवाली कर रहे किसान राकेश सिंह पर भी हमला किया था।
राकेश सिंह कासना की जुबानी
राकेश सिंह कासना गांव से ग्रेटर नोएडा के सेक्टर चाई फाई डॉ अंबेडकर अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावास के पास खेतों पर मूंजी आदि फसलों की रखवाली करने आए थे। बताया जाता है कि लक्कड़बग्गा ने राकेश सिंह पर हमला कर दिया। किसान राकेश सिंह ने आनन-फानन में एक पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई, जबकि लकड़बग्घे ने अपने मुंह से उनकी पैंट का एक हिस्सा फाड़ दिया।
चुहड़पुर में भी दिखा
उधर, चुहड़पुर गांव में महाशय (62 वर्ष) और धारा उर्फ धरम (70 वर्ष) भी लकड़बग्घे के आने की खबर पर चर्चा करते सुने गए। चुहड़पुर गांव के इन बुजुर्गों ने बताया कि उन्होंने खुद लकड़बग्घे को यहां घूमते देखा है।
वन विभाग की टीम तलाश की शुरू
दनकौर में एक स्कूली छात्र ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि वन विभाग की एक टीम पिंजरा लेकर घूम रही थी, उसने इस टीम को दनकौर से झाझर रोड की तरफ जाते देखा था। एक छोटी एंबुलेंस में पिंजरे जैसी कोई चीज रखी हुई थी। हालाकि वन विभाग की तरफ से लकड़बग्घे जैसे किसी जानवर की खबर की पुष्टि नहीं की गई है।