
प्रतापगढ़ में तैनात छेडछाड़ का आरोपी दरोगा।
प्रतापगढ़, [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। चलते टेंपो में शराब के नशे में धुत दारोगा ने उसी में सफर कर रही शिक्षिका से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर धमकाया कि कहीं बताया तो थाने में बंद करके खाल खींच लेगा।
इस मामले में आरोपित दारोगा राम केवल यादव पर केस दर्ज करके उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित दारोगा गाजीपुर जिले के नगर कोतवाली के अतरौली गांव का रहने वाला है।
दारोगा राम केवल यादव कुंडा सर्किल के नवाबगंज थाने में तैनात था। एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि आरोपित दारोगा राम केवल को सस्पेंड कर दिया गया है। उसे जेल भेज दिया गया है। इस मामले की जांच सीओ स्तर से कराई जाएगी। विभागीय जांच का भी आदेश दिया गया है।