
देवरिया के पुलिस कप्तान संकल्प शर्मा ।
देवरिया, [TV 47 न्यूज नेटवर्क]। देवरिया के पुलिस कप्तान संकल्प शर्मा का स्टाइल चर्चा का विषय बना है। एसपी ने प्रदर्शनकारियों को सड़क से दौड़ाकर खदेड़ा। हाथ में डंडा लिए सड़क के डिवाइडर को फांद गए SP साहब। भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारी दुकानों को जबरन बंद करा रहे थे। इस पर एसपी साहब को क्रोध आग गए और भीड़ को काबू पाने के लिए वह अकेले ही दौड़ पड़े।
देवरिया के पुलिस कप्तान संकल्प शर्मा की चीते की तरह फुर्ती देखकर सब अचरज में हैं। उनके अंगरक्षक इस दौड़ में उनसे पीछे रह गए। जब दलित संगठनों के प्रदर्शन के दौरान माहौल बिगड़ता देख उन्होंने सिर्फ़ डिवाइडर फांदकर दौड़ ही नही लगाई बल्कि उपद्रवियों को भी अकेले दम पर कंट्रोल किया।
यह भी पढ़ें : Bharat Bandh LIVE – जानिए, देश के राज्यों में भारत बंद क्या है असर ?