
शाहजहांपुर [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गांधी भवन प्रेक्षागृह में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना हुई गोष्ठी में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने काकोरी के बलिदानियों का स्मरण किया।
उन्होंने कहा कि सिर्फ दस क्रांतिकारियों ने जिस तरह इसकोे अंजाम दिया उससे पूरी ब्रिटिश सरकार हिल गई थी। यह सामान्य क्रांतिकारी घटना नहीं थी। यह हम सभी का सौभाग्य है कि उस इसी जिले में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह ने जन्म लिया। काकोरी ट्रेन एक्शन की रणनीति बनाने से लेकर उसे अंजाम देने में इन वीरों ने अहम भूमिका निभाई। जब बलिदान देने की बारी आई तो हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया।
इस दौरान लखनऊ के काकोरी में हुए आयोजन का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। इससे पहले शहर में रैली भी निकाली गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। महापुरुषों व क्रांतिकारियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया गया। शाम में देशभक्ति आधारित कार्यक्रम व शहीद संग्रहालय में लाइट एंड साउंड शो का भी आयोजन किया जाएगा।