
सोमवार को परेड ग्राउंड में पुलिस लाइन बनाने के लिए भूमि पूजन किया गया।
प्रयागराज, [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। Kumbh Mela 2025 : महाकुंभ-2025 को लेकर पुलिस-प्रशासन का शिविर लगाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसके तहत सोमवार को परेड ग्राउंड में पुलिस लाइन बनाने के लिए भूमि पूजन किया गया। पुलिस आयुक्त तरुण गाबा, आइजी रेंज प्रेम गौतम, कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला राजेश द्विवेदी ने मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया।
लाल सड़क व तालाब नवल राय के मध्य परेड ग्राउंड में अस्थायी पुलिस लाइन बनाई जाएगी। भूमि पूजन के बाद उसका काम शुरू कर दिया गया है। जर्मन हैंगर व अन्य पंडालाें में एक हजार से अधिक जवानों के रहने तथा उनकी ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला राजेश द्विवेदी के अनुसार अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह तक सारा काम पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है। उसी के अनुरूप तेजी से काम कराया जाएगा, जिससे बाहर से आने वाले जवानों को रहने व ट्रेनिंग करने में कोई समस्या न आए।
पूजन में एडीजी जोन भानु भास्कर, डीआईजी राजीव नारायण मिश्र, हंत यमुना पुरी, महंत देवेंद्र सिंह शास्त्री, मुखिया महंत दुर्गा दास, महंत व्यासमुनि, महंत गोपाल जी महाराज सहित 13 अखाड़ों के महात्मा, पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।