
फाइल फोटो।
नोएडा [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। प्रवर्तन निदेशालय ईडी की छापेमारी में करोड़ों रुपये के हीरे, नकदी और आभूषण बरामद होने के बाद नोएडा प्राधिकरण के पूर्व सीईओ व सेवानिवृत्त आईएएस मोहिंदर सिंह पर शिकंजा कसता जा रहा है। जल्द ही मोहिंदर सिंह को ईडी के सामने पेश होना पड़ सकता है। लखनऊ में ईडी द्वारा मोहिंदर सिंह से हैसिंडा मामले में पूछताछ करने की तैयारी की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक हैसिंडा और लोट्स 300 मामले में मोहिंदर सिंह से पूछताछ करने के लिए ईडी की तरफ से सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयारी कर ली गई है। ईडी से सामना होने पर मोहिंदर सिंह को एक के बाद एक करीब सौ से अधिक सवालों के जवाब देने पड़ेंगे।
यह भी पढ़ें : नोएडा प्राधिकरण ने निकाली होटल की स्कीम, जानें- क्या है योजना
426 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के इस मामले में मोहिंदर से पूछताछ के बाद नोएडा अथॉरिटी में सीईओ के पद पर तैनात रहे कई अन्य आईएएस अफसरों से भी पूछताछ हो सकती है।
इनमें संजीव सरन, रमा रमण और उनके बाद तैनात अफसर शामिल हैं। ईडी द्वारा की जा रही जांच के दायरे में अभी कई और विभाग के अधिकारी आने बाकी हैं। हैसिंडा प्रोजेक्ट से संबंधित कामकाज देखने वाले नोएडा अथॉरिटी के ग्रुप हाउसिंग विभाग से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
जिस समय कंपनी के निदेशकों को बदला गया, उस समय नोएडा अथॉरिटी से इसकी अनुमति ली गई थी या नहीं, अगर अनुमति ली गई थी, तो अनुमति किस स्तर से दी गई थी, इसकी भी जांच होनी बाकी है।