
पिंजड़े में कैद गुलदार।
बिजनौऱ, [TV 47 न्यूज नेटवर्क]। आदमखोर गुलदार खेत में लगे पिंजरे में कैद हो गया है। इस गुलदार ने पिलाना व निकटवर्ती गांवों में आतंक मचा रखा था। हालांकि प्रशासन ने इस गुलदार को आदमखोर घोषित नहीं किया था। लेकिन क्षेत्र में इसका जबरदस्त आतंक मचा हुआ था। उसने कई लोगों को अपना शिकार बनाया था।
एक माह के भीतर गुलदार पिलाना के जंगल में दो महिलाओं व जलालपुर भूड़ में एक किसान को मार चुका था। हीमपुर दीपा क्षेत्र में हल्दौर मार्ग स्थित गांव कुलचाना के आसपास भी पिछले कई दिनों से गुलदार देखा जा रहा था।
अक्सर सड़क किनारे व आबादी के निकट गुलदार देखे जाने से भयभीत ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग द्वारा सोमवार को ही कुलचाना के एक खेत में पिंजरा लगाया गया था।