
Unnao News
उन्नाव[TV 47 न्यूज़नेटवर्क] ट्रांसपोर्टर की पत्नी को असलहे की नोक पर लेकर सात वर्षीय बेटे को बंधक बना लाखों रुपये की नकदी व जेवर उठा ले जाने वाले दो डकैतों के पैर में पुलिस ने गोली दाग दी। दोनों ने पुलिस पर हमला कर भागने की कोशिश की थी।
बांगरमऊ क्षेत्र के पंचू पुरवा गांव निवासी ट्रांसपोर्टर प्रियांशु गुप्ता उर्फ रवि करीब सात वर्ष से परिवार के साथ रह रहे हैं। राधाष्टमी पर वह बीते बुधवार को मथुरा गए थे। घर पर उनकी पत्नी पूनम और तीन बच्चे थे। तीन दिन से मुहल्ले की लाइट ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण नहीं आ रही थी। शुक्रवार देर रात रवि की पत्नी पूनम घर के बाहर बैठी थी। उन्हीं के साथ गांव का किशोर सूरज भी बैठा था।
तभी आधा दर्जन से अधिक डकैतों ने घर पर धावा बोला और सूरज व पूनम को असलहा लगाने के साथ कमरे में सो रहे सात वर्षीय बेटे उत्कर्ष को बंधक बना लिया था। इसके बाद डकैतों ने अलमारी व बक्से की चाबी महिला से लेकर उसमें रखी करीब पांच लाख की नकदी और 20 से 25 लाख रुपये कीमत के सोने चांदी के जेवर व अन्य सामान उठा ले गए। बदमाशों के भागने व महिला के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दो डकैतों को पकड़ लिया था।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि रात में पुलिस उनकी निशानदेही पर माल बरामद करने पहुंची। इस पर डकैती में शामिल अंशूपाल निवासी न्यूकटरा बांगरमऊ व अभिषेक निवासी पन्नीटोला बांगरमऊ ने पुलिस टीम पर हमला कर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई व पुलिस मुठभेड़ के दौरान दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी है। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य डकैतों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : UP Crime: ‘आपरेशन लंगड़ा’ का नाम सुनते ही क्यों सहम जाते हैं खुंंखार अपराधी ?