
नोएडा लोगो।
नोएडा [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]।औद्योगिक सेक्टरों में स्थित पार्कों को सौंदर्यकरण के लिए प्राधिकरण ने उद्यमियों से मदद मांगी। प्राधिकरण के उद्यान विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को सेक्टर-6 स्थित नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एनईए) कार्यालय में उद्यमियों के साथ बैठक की। उनसे पार्कों को गंदगी से बचाने के लिए मदद मांगी।
उद्यान निदेशक आनंद मोहन सिंह ने कहा कि पार्कों में गंदगी से तभी अंकुश लग सकता है, जब औद्योगिक ईकाइयों में तैनात गार्ड कूड़ा कचरा डालने वालों को रोके। यदि कचरा डालने वाला गार्ड की बात नहीं सुन रहा है तो तत्काल उद्यान विभाग को सूचित करें। उद्यान खंड की टीम मौके पर पहुंच कर कचरा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी।
एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि पार्क में जो भी ट्रांसफार्मर लगे है, उनके ईद गिर्द पेड़, झाड़ी नुमा जंगल विकसित हो गया है। इससे ट्रिपिंग की समस्या और जंगली जीव जंतु का खतरा बना रहता है। पार्क की बाउंड्री और सड़क के बीच नाली में तमाम पेड़ खड़े हो गए हैं, जिससे वह औद्योगिक इकाइयों की बाउंड्री पर गिरकर क्षतिग्रस्त कर रहे है।
इस समस्या का भी हल होना चाहिए। पार्क में बहुत छोटे -छोटे डस्टबिन लगे हैं, जिससे भर जाने से कचरा बाहर गिरता है, इसलिए यहां पर बड़े व प्लास्टिक के डस्टबिन लगवाए जाने चाहिए। इस पर आनंद मोहन सिंह ने कहा कि सभी पार्क में बड़े डस्टबिन लगवाया जाएगा। एनईए के ओर से आश्वासन दिया गया कि वह पार्क में सीएसआर फंड के जरिये गजीबो हट, बेंच समेत अन्य वस्तुओं को लगवाएंगे, जिससे पार्क का सुंदरीकरण हो सके।