
फाइल फोटो।
मुरादाबाद,[TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] भगतपुर के एक गांव में युवक ने किशोरी से दुष्कर्म किया। गर्भवती होने की जानकारी पर आरोपित ने किशोरी को गर्भपात की दवा बताकर तेजाब पिला दिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इस बीच आरोपित भाग खड़ा हुआ। शिकायती पत्र पर भोजपुर पुलिस ने आरोपित जावेद के साथ उसकी मां हलीमा व भाई हारुन के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी है। जावेद पर दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट एवं मां व भाई पर संरक्षण के आरोप की धारा में प्राथमिकी लिखी गई है।