
Greater Noida News
ग्रेटर नोएडा[TV47 न्यूज़ नेटवर्क] गुरुवार को शहर के विभिन्न स्कूलों में बड़े हर्षोल्लास से शिक्षक दिवस मनाया गया। वहीं ग्रेटर नोएडा स्थित राव कासल स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों ने अध्यापकों की प्रशंसा में कविताएँ, भाषण के साथ साथ गीत प्रस्तुत किये, तथा सभी शिक्षाको को कार्ड्स एंव गिफ्ट्स देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के डायरेक्टर विंग कमांडर एन.एन शर्मा (से.नि.) ने आह्वान किया कि विद्यालय के सभी शिक्षकों का दायित्व है कि देश के आगामी जनरेशन को एकेडेमिक शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा , व्यवसायिक शिक्षा एंव व्यक्तित्व निखारने के हेतु भरसक प्रयत्न करने चाहिए I
छात्र देश की धरोहर है और इनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व के निखरने हेतु नवीनतय तकीनीकी एंव शिक्षण प्रणाली का सदुपयोग करना होगा I विद्यालय कि प्रबंधक श्रीमती सरोज भाटी ने विद्यालय के सर्वप्रिय एंव छात्रों द्वारा मनोनीत सर्वश्रेष्ठ अध्यापक श्री बिजेंद्र सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया।
बिजेंद्र सिंह को गत सप्ताह अमर उजाला ग्रुप द्वारा आयोजित चुनाव प्रक्रिया में सभी छात्रों ने सर्वाधिक वोट देकर चयनित किया था I अंत में विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती सरोज भाटी, डायरेक्टर विंग कमांडर एन .एन शर्मा (से.नि.) ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी I