
साइबर ठगों द्वारा इंजीनियर से डिजिटल अरेस्ट कर 8.25 लाख रुपये की ठगी
आगरा,[TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] साइबर अपराधियों की काल से सदमे में आईं शिक्षिका मालती देवी की मृत्यु।
राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल में तैनात शिक्षिका मालती देवी के मोबाइल पर 30 सितंबर काे काल आई थी। काल करने वाले ने मालती से कहा कि उनकी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है। छोड़ने के बदले एक लाख रुपये मांगे। स्कूल से घर पहुंचीं तो उनकी तबीयत बिगड़ गई।स्वजन अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक मृत्यु हो गई।