
Sub-inspector dies after falling down from moving train File Photo Prayagraj News
प्रयागराज [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] झूंसी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की शाम एक दारोगा ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें घायलअवस्था में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। मूलरूप से गाजीपुर निवासी 55 वर्षीय अजय त्रिपाठी दारोगा परिवार संग त्रिवेणीपुरम, झूंसी में रहते थे । वर्तमान में वह भदोही में बतौर विधि प्रकोष्ठ तैनात थे। शुक्रवार की देर शाम वह भदोही से सिकंदराबाद सुपर फास्ट ट्रेन से अपने घर आ रहे थे। झूंसी में सुपर फास्ट ट्रेन का स्टापेज न होने के कारण जब ट्रेन झूंसी रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो रफ्तार धीमी होने पर वह चलती ट्रेन से नीचे उतरने लगे। इसी समय वह ट्रेन की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें एसआरएन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार जन में हादसे की सुचना से कोहराम मच गया, वहीं पत्नी और बच्चों का हाल रो रो कर ख़राब है।