
पनकी में वंदे भारत पर हुआ पथराव। फाइल फोटो।
कानपुर [ TV 47 न्यूज नेटवर्क] । वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच पर पनकी स्टेशन के पास गुरुवार को अराजक तत्वों ने पत्थर चला दिए। पथरबाजी से ट्रेन के एक कोच का शीशा टूट गया। कोच में मौजूद यात्री परेशान हो गए।
कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर आरपीएफ पनकी ने अज्ञात पत्थरबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस घटना के बाद जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीमों ने पनकी से भाऊपुर तक पेट्रोलिंग की। घटनास्थल के आसपास पूछताछ की गई। टीमें पत्थरबाजों की तलाश कर रही हैं।
वाराणसी से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल से चलकर शाम 7.05 बजे पनकी स्टेशन के आउटर सिग्नल से प्रवेश कर रही थी। उसी दौरान अराजकतत्वों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। एक पत्थर सी-7 कोच के शीशे में लगा जिससे शीशा टूट गया।
इससे कोच में सवार यात्रियों में सनसनी फैल गई। कई यात्री घबरा गए और सीट से नीचे झुककर बैठ गए। वंदे भारत के चालक और गार्ड ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। इस पर आरपीएफ पनकी ने अज्ञात पत्थरबाजों के खिलाफ रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
आरपीएफ पनकी और जीआरपी इस मामले में संयुक्त टीम बनाकर जांच पड़ताल में जुटी है। एसआइ संतोष सिंह ने बताया मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : वंदे भारत एक्सप्रेस से सांड़ टकराया, भरथना स्टेशन पर रुकी