
फाइल फोटो।
लखनऊ , [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] फोन पर मिल रही धमकी के बीच मऊ से सपा सांसद राजीव राय ने पुलिस से मामले की जांच करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई बार पहले भी धमकी मिली है, उसकी शिकायत पुलिस में की जा चुकी है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। अब खतरा उनके विदेश में रह रहे बेटे पर भी है।
गृह मंत्री अमित शाह को घटना से अवगत कराने के लिए पत्र भेजा गया है। राजीव राय ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर पूर्व में की गई टिप्पणी के आरोप में बिना सूचना के चार्जशीट लगा दी गई।
दरअसल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों परिवार के साथ विदेश में निजी भ्रमण पर हैं। इस प्रकरण को लेकर राजीव राय ने पार्टी मुख्यालय में सपा के सांसद आरके चौधरी, विधायक रविदास मेहरोत्रा, अरमान खान और राज्य सभा के पूर्व सदस्य अरविंद सिंह के साथ अपना पक्ष रखा।
राजीव राय ने बताया कि पूर्व में इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली थी। वर्ष 2017 में हमारी सरकार के जाने के बाद सुरक्षा को राजनीतिक कारणों से हटा दिया गया। मेरा प्रदेश में कोई ठेका, पट्टा नहीं है, और न ही अपराधिक रिकॉर्ड है।
मुझे भारत और पाकिस्तान के कुछ नंबरों से जान से मारने की धमकी मिल रही है। लगातार शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। अब तो हद हो गई, विदेश में रह रहे जिस बेटे के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, उसका नाम लेकर भी मुझे धमकी मिल रही है। मैने हमेशा से अपराधियों के खिलाफ आवाज उठाई है।
पिछले दिनों एक रेलवे क्रॉसिंग पर सामने की ओर से मेरी तरफ रायफल से लैस लोगों की कार आ रही थी। क्रॉसिंग से निकलते ही वह कार मेरा पीछा करने लगी थी। मेरे चालक ने कार की गति बढ़ाकर उसे एक खेत में उतार दिया।
राजीव राय ने यह भी आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में सपा की पूर्वांचल की सबसे बड़ी जीत है, शायद ये अपराध हो सकता है। मैं इस मामले में बड़े प्रोफेशनल तरीके से जांच की मांग कर रहा हूं, पुलिस मामले को कूड़ेदान में न डाले।