
ग्रेटर नोएडा में सपा नेता हाउस अरेस्ट
नोएडा [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में यूपी सीएम के आगमन को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट रही। बुधवार सुबह पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विरोध करने की चेतावनी देने के मद्देनजर कई सपा नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया था।
पुलिस का यह मिशन सफल रहा। सीएम योगी के नोएडा पहुंचने से लेकर मंच तक किसी तरह का विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ। हालांकि, इस बात का अंदेशा था कि सपा सीएम योगी के कार्यक्रम में विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं।
यह भी पढ़ें : सीएम के साथ उपराष्ट्रपति ने ट्रेड शो का किया उद्घाटन, 900 स्टार्टअप कंपनियां ले रही हिस्सा
पुलिस ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी, प्रशांत भाटी समेत अन्य नेताओं को नजरबंद कर दिया ताकि वे आज के कार्यक्रम में विरोध न कर पायें।
इसके अलावा नोएडा में भी कई सपा नेताओं को भी पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया हुआ है। पुलिस बल उनके घर पर तैनात हैं। सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने बताया कि मुख्यमंत्री कई बार जनपद आये पर यहां के किसानों तथा अन्य समस्याओं के समाधान का कोई प्रयास नहीं किया।
इसी संबंध में मुख्यमंत्री से वार्ता करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें संवैधानि रूप से पुलिस ने नजरबंद किया है। इसकी शिकायत वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी करेंगे।
यह भी पढ़ें : Noida News : प्राधिकरण में बड़े घोटाले की गंध, CEO मोहिंदर सिंह को ईडी ने किया तलब