
प्रयागराज में पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की अस्थियां संगम में प्रवाहित
प्रयागराज [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ]। 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की अस्थियों का शनिवार को प्रयागराज के संगम तट पर विधि-विधान से विसर्जन किया गया।
उनकी पत्नी एशान्या द्विवेदी सहित परिवार के अन्य सदस्य अस्थि कलश लेकर प्रयागराज पहुंचे। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अस्थियां प्रवाहित की गईं।
पहलगाम आतंकी हमला: 26 की गई जानें
22 अप्रैल को हुए इस आतंकी हमले में कुल 26 लोगों की मौत हुई थी। आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिं की, नाम और धर्म पूछकर की गई हत्या, बता दें की कुछ लोगों के कपड़े उतरवाकर प्राइवेट पार्ट देखकर गोली मारी गई। पाठकों को बताते चलें कि शुभम द्विवेदी अपनी पत्नी, माता-पिता और रिश्तेदारों के साथ घूमने गए थे, तभी इस क्रूर हमले में उनकी जान चली गई।
प्रयागराज में श्रद्धांजलि सभा, उठी शहीद का दर्जा देने की मांग
शुभम की अस्थियों के विसर्जन के दौरान स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने सरकार से मांग की कि शुभम को शहीद का दर्जा दिया जाए , आतंकवाद का निर्णायक सफाया किया जाए और पाकिस्तान को कड़ा जवाब मिले । इस दौरान पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र अंशुमन, नेता विनय पांडेय, लल्लन पटेल सहित कई लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे।