
Mirzapur Navratri News
मीरजापुर,[ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] शारदीय नवरात्र के पहले दिन, गुरुवार को, मां विंध्यवासिनी के दरबार में भक्तों की अभूतपूर्व भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु रात से ही विंध्याचल में कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। भोर में भव्य मंगला आरती के बाद जैसे ही मंदिर के कपाट खुले, दर्शन-पूजन का सिलसिला शुरू हो गया। सुबह 11 बजे तक लगभग दो लाख श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के दरबार में मत्था टेक चुके थे।
मेला क्षेत्र की सुरक्षा के लिए 250 सीसीटीवी कैमरों का उपयोग किया जा रहा है, और जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मेले की तैयारियों का जायजा लिया। श्रद्धालु नव्य-भव्य विंध्यधाम में प्रवेश कर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं। मंदिर परिसर में भक्तों के लिए कई विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं, जिसमें मुंडन संस्कार और अनुष्ठान शामिल हैं।
पूरे मेले क्षेत्र को तीन सुपर जोन, 10 जोन और 21 सेक्टर में बांटा गया है, जिसमें जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट कड़ी निगरानी रख रहे हैं। भीड़ इतनी अधिक है कि अधिकांश श्रद्धालु केवल झांकी दर्शन करके ही बाहर निकल रहे हैं। गर्भ गृह में पहुंचकर दर्शन-पूजन करना भी मुश्किल साबित हो रहा है, लेकिन भक्तों में मां की एक झलक पाने की उत्सुकता बनी हुई है।