
Press conference of Sanjay Nishad and Brajesh Pathak File Photo
लखनऊ,[ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क]। लखनऊ में निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक संयुक्त प्रेसवार्ता में भाजपा प्रत्याशी का खुला समर्थन किया। संजय निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जीत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और भाजपा का समर्थन कर रहे हैं।
निषाद का भाजपा के प्रति समर्थन
संजय निषाद ने कहा, “निषाद समाज पूरी तरह भाजपा के साथ है और हम गठबंधन धर्म का पालन कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सपा सरकार के दौरान निषाद समाज पर अत्याचार हुआ था, जो अब समाप्त हो चुका है।
ब्रजेश पाठक का बयान
ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा और निषाद पार्टी मिलकर धरातल पर काम करेंगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश में भारी निवेश के आने की बात भी कही और कहा कि प्रदेश तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। “अब प्रदेश की जनता गुमराह नहीं होगी,” उन्होंने यह कहते हुए आगे जोड़ा कि सभी सीटों पर जीत महत्वपूर्ण है।
नए पोस्टर का अनावरण
साथ ही, निषाद पार्टी की तरफ से संजय निषाद को लेकर नए पोस्टर भी लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में संजय निषाद को “सत्ताईस का खेवनहार” बताया गया है। यह पोस्टर भाजपा कार्यालय और संजय निषाद के आवास के बाहर लगाए गए हैं।
इस प्रेसवार्ता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि निषाद पार्टी और भाजपा के बीच का गठबंधन मजबूत है। दोनों नेता मिलकर आगामी चुनावों में सफलता के लिए प्रतिबद्ध हैं।