
फाइल फोटो।
प्रयागराज [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। प्रयागराज में सेंट मैरीज कॉन्वेंट इंटर कॉलेज की नौवीं कक्षा की छात्रा जैना हुसैन खान ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। 22 अक्टूबर को अपने माता-पिता की गैरमौजूदगी में जैना ने यह कदम उठाया। छात्रा के सुसाइड नोट ने कॉलेज प्रबंधन और उसके द्वारा बनाए गए दबाव और मानसिक तनाव को उसकी मौत का कारण बताया।
सुसाइड नोट में किए गए गंभीर आरोप
जैना के सुसाइड नोट में स्कूल को बंद करने की बात कही गई है। नोट में लिखा है, ‘इस स्कूल को बंद कर देना चाहिए। मेरी मौत के लिए सिर्फ मेरा स्कूल ही जिम्मेदार है। वहाँ दबाव और तनाव का माहौल है और एसएमसी मानसिक यंत्रणा का अड्डा बन चुका है।’
घटना से एक दिन पहले अभिभावकों को बुलाया गया था
जैना के माता-पिता के अनुसार, घटना से एक दिन पहले क्लास टीचर ने फोन कर बताया था कि जैना पढ़ाई में कमजोर है और उन्हें सुबह 10:30 बजे कॉलेज बुलाया। परिजनों का कहना है कि प्रिंसिपल और क्लास टीचर के द्वारा पहले भी जैना को सबके सामने जलील किया गया था।
पुलिस जांच और कॉलेज प्रशासन की प्रतिक्रिया
सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने छात्रा के सुसाइड नोट को ध्यान में रखते हुए प्रिंसिपल लिस्सी और क्लास टीचर शिखा को पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस ने कहा है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फादर विपिन, कॉलेज प्रशासक ने कहा कि संस्थान को जिम्मेदार ठहराना अनुचित है और फिलहाल वे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।