
टीवी 47 न्यूज नेटवर्क।
नोएडा, [ TV 47 न्यूज नेटवर्क]। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. लोकेश एम के निर्देशों के अनुपालन में शनिवार को सेक्टर-20 एवं 117 में सफाईगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सेक्टर-20 सफाईगिरी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, प्लॉगिंग की गई तथा स्थानीय निवासियों द्वारा विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसका अधिकारियों द्वारा तत्काल प्रभाव से निराकरण करने का आश्वासन दिया गया है।
सेक्टर-20 सफाईगिरी कार्यक्रम के दौरान प्राधिकरण की ओर से एस.पी. सिंह, महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य), राजेश सिंह, उप महाप्रबंधक (विद्युत एवं यांत्रिक), गौरव बंसल, परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य प्रथम), पीसी सैन, वरिष्ठ प्रबंधक (जल खंड-द्वितीय), रतिराम, प्रबंधक (कार्य मंडल-2), अरूण कुमार, सहायक परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य प्रथम) तथा फोनरवा के महासचिव केके जैन, आरडब्लूए अध्यक्ष रामपाल भाटी एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सेक्टर-117 सफाईगिरी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, प्लॉगिंग की गई तथा स्थानीय निवासियों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत कराया गया। अधिकारियों ने उन्हें तत्काल प्रभाव से ठीक कराने का आश्वासन दिया।
सेक्टर-117 सफाईगिरी कार्यक्रम के दौरान प्राधिकरण की ओर से आरके शर्मा, परियोजना अभियंता (जन स्व-II), केवी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक (कार्य मंडल 6), आदित्य चौहान, प्रबंधक (कार्य मंडल-6), पवन कुमार, प्रबंधक (जल खंड-II), श्री गजेंद्र सिंह, उद्यान निरीक्षक (उद्यान खंड-II), राजिया यादव, अवर अभियंता (विद्युत यांत्रिक खंड-III), विकास शर्मा, अवर अभियंता (जन स्व-II), तथा फोनरवा की ओर से अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, पवन यादव, आरडब्ल्यूए की ओर से कोषेंद्र यादव, सोमेंद्र यादव तथा अन्य आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि उपस्थित रहे।